बदमाशों ने मवेशी व्यापारी को मारी गोली दस लाख रुपये लूटकर फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट – मलय कुमार झा

पूर्णिया जिले के कसबा प्रखंड से मधेपुरा के सिंहेश्वर हटिया जा रहे मवेशी व्यापारी से बाइक सवार हथियार से लैस आठ बदमाश गोलीबारी करते हुए 10 लाख रुपया लूटकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दनादन दो फायरिंग की। इस दौरान दोनों गोली व्यापारी के जांघ में जा लगी। लूटपाट के बाद बदमाश मधेपुरा की ओर पिस्टल लहराते हुए भाग निकला। घटना मुरलीगंज थानाक्षेत्र के बायपास पुल की है। गंभीर रुप से घायल व्यापारी मोहम्मद जाकिर को पूर्णियां के जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती किया गया है। फायरिंग में घायल व्यापारी की स्थिति काफी नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी। घायल मवेशी व्यापारी की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी मिर्जाबाड़ी निवासी मो जाकिर के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मवेशी व्यापारी के पुत्र मोहम्मद शकूर ने बताया कि वे पिकअप से अपने पिता मो जाकिर के साथ मोहनी मिर्जाबाड़ी गांव से मधेपुरा के सिंहेश्वर हटिया मवेशी खरीदने जा रहे थे। उनके साथ गांव के ही मो फैजुद्दीन और अकबर अली भी दूसरे पिकअप से पीछे से मवेशी हाट आ रहे थे। इसी क्रम में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बायपास पुल के पास उनके पिकअप को बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर रुकवा लिया। वहां पहले से घात लगाए बदमाश हथियार के साथ खड़े थे। बदमाशों ने उन्हें गाड़ी से निकाला और माथे पर पिस्टल सटाकर उनके साथ मारपीट करते हुए एक गाड़ी से 5 लाख कैश वही दूसरे वाहन से 5 लाख रुपया लूटने लगे। पिता ने जब मारपीट और लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ 2 राउंड फायरिंग कर दी। गोली मारकर सभी 8 बदमाश तीन बाइक पर सवार होकर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। कसबा प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि पूर्णियां में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करे‌

बाईट –

1-मोहम्मद जाकिर, मवेशी व्यापारी
2 – मोहम्मद शकूर , व्यापारी पुत्र
3 – पंचायत प्रतिनिधि, कसबा

Leave a Comment

और पढ़ें