संवाददाता :- विकास कुमार
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहरसा स्टेडियम में गृह रक्षकों का शारीरिक दक्षता परीक्षा हुआ शुरू, 74 पदों के विरुद्ध कूल11614 अभ्यर्थियों होंगे शामिल। दौर में सफल अभ्यर्थियों को ही आगे की जांच में किया जायेगा शामिल।
दरअसल आज से गृह रक्षकों की बहाली प्रक्रिया अभ्यर्थीयों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ ही प्रारम्भ हो गया है। इसमे कुल 11614 अभ्यर्थियों जिसमें 9814 पुरुष1799 महिला एवं 1 ट्रांजेण्डर है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट में1600 मीटर दौर वहीं महिलाओं के लिए 5 मिनट में 800 मीटर दौर के अलावे ऊंची कूद,लंबी कूद के साथ गोला फेंक निर्धारित है। यह प्रक्रिया आज से यानि 1 से 15 जुलाई तक चलेगा। अभ्यर्थियों को सुबह 4 बजे ही स्टेडियम पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया में जाना होता है। मौके पर मौजूद कमांडेन्ट गृह रक्षक ने क्या कहा आइये सुनते है।
BYTE :- संदीप कुमार कमांडेन्ट गृह रक्षक,सहरसा।