रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
आरा/ नवादा थाना अंतर्गत बहीरो मोहल्ले के पास शनिवार की रात दो व्यक्तियों को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होती है तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा वहां से घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है प्राथमिक जांच में कल एक विवाद हुआ था और आज भी कुछ लड़कों के बीच में आपस में मारपीट हुई थी और उसी में से गोली चली है घटना के कारण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है और आगे पूछताछ कर रही है , प्राथमिक जांच में कुछ लोगों का कहना है कि शराब बेचने के संबंध में शायद आपस में झगड़ा होने के उपरांत दिया घटना घटी है लेकिन इसका सत्यापन के उपरांत पता चलेगा।घायलों में एक व्यक्ति का नाम अभिषेक कुमार पिता अशोक कुमार सिंह और दूसरे का अर्जुन सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह है,जल्दी अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी