:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
मोकामा के हाथीदह पंचायत में मुखिया शशि शंकर शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यवाह एडवोकेट जयवर्धन तथा बौद्धिक प्रमुख के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर बाढ़ के प्राचार्य जयंत चौधरी ने बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयंसेवकों के बीच संघ की जानकारी साझा की, संघ कैसे काम करती है संघ की क्रियाकलाप क्या है,संघ कैसे चरित्र और राष्ट्र निर्माण में योगदान करता रहा है तथा स्वयंसेवकों में संस्कारों का निर्माण कैसे करता है इसकी जानकारी उन्होंने दी, इस कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा शामिल हुए वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद महामंत्री निलेश कुमार पवन और मुखिया संघ अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा समेत दर्जनों युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और गुरु दक्षिणा दी! दरअसल गुरु दक्षिणा के तहत भगवा ध्वज को प्रणाम कर संघ का गीत गया जाता है और ध्वज को प्रणाम कर यथाशक्ति राशि दान किया जाता है जिसे संघ के विभिन्न क्रियाकलापों में खर्च किए जाते हैं! यह कार्यक्रम वैसे तो साल में सिर्फ एक ही बार होता है जिसमें अगर कोई नौकरी करने वाला स्वयंसेवक है तो उसे एक महीने की सैलरी देने की प्रथम बनी हुई है वहीं जिसे जितनी क्षमता है उस अनुसार ध्वज को दान करता है और संघ के प्रति अपना समर्पण प्रदर्शित करता है!