बाढ़- महिला और बच्चे को बचाने में शख्स की गई जान, खुद ट्रेन की चपेट में आया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

-बाढ़ अनुमंडल में आज सुबह एक वृद्ध महिला और बच्चे को बचाने के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुद्धदेव उम्र 45 वर्ष बड़ी जमुनिचक के रहनेवाले थे। एक वृद्ध महिला छोटे बच्चे के साथ धनबाद पटना एक्सप्रेस पर चढ़ने के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण वह चढ़ नहीं पा रही थी। तभी बुद्धदेव वृद्ध महिला और उसके बच्चे को सहारा देकर ट्रेन में चढ़ाते हैं। लेकिन अचानक ट्रेन में चढ़ाते समय उनका पैर फिसल जाता है और वे रेल पटरी पर गिर जाते हैं। वे दूसरी तरफ से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ जाते हैं, जिससे ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो जाती है। प्लेटफार्म पर मौजूद सभी लोग एक अनजान महिला और बच्चे की जान बचाने के चक्कर में अपनी जान गवां देनेवाले व्यक्ति की बहादुरी से दंग रह जाते हैं। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही सभी घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं। उनकी पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
बाइट मृतक के परिजन
नीतीश कुमार, सबइंस्पेक्टर, जीआरपी, बाढ़

Leave a Comment

और पढ़ें