आरा बस स्टैंड से नुक्कड़ सभा और माइकिंग कर समर्थन के लिए लोगों से की अपील!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय


भाकपा माले ने 09 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए आज आरा बस स्टैंड से प्रचार गाडी शुरू किया ।जो शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर नुकड -सभा किया गया । इस मौके पर भाकपा माले के नेता क्यामुदीन और नगर सचिव सुधीर सिंह ने ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों पर हमला कर रही है। तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर मजदूरी व मानदेय लूटने के बाद साजिश के तहत वोट लूटने का काम कर रही है। आगे रणधीर राणा ने कहा कि
दुनिया के बहुतेरे मुल्कों में सार्वत्रिक मताधिकार यानि सबका वोट देने का अधिकार मिलने में बहुत वक्त लगा। अमेरिका में ही काले लोगों को 1960 के दशक तक वोट देने का अधिकार नहीं मिल पाया था। महिलाएं, घुमंतू कबीले या संपत्तिहीन , लंबे अरसे तक वोट देने के अधिकार से वंचित रहे। रौशन कुशवाहा ने कहा कि भारत में आजादी के साथ ही बिना भेदभाव के, सबको वोट देने का अधिकार मिल गया, जिसको डॉ.अंबेडकर ने “एक व्यक्ति-एक वोट-एक मूल्य” के रूप में व्याख्यायित किया। यह भारत के लोकतंत्र में लोगों को हासिल एक महत्वपूर्ण अधिकार है, लेकिन अब कई तरह के दस्तावेज़ मांगने की आड़ में जो किया जा रहा है, वह सार्वत्रिक मताधिकार का, सीमित और चुनिंदा मताधिकार में क्षरण करने की कोशिश है। इस प्रचार गाडी के नेतृत्व सबिर कुमार, रौशन कुशवाहा कर रहे थे।

Leave a Comment

और पढ़ें