:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार
-एक 70 वर्षीय कांवरिये ने राजेंद्र सेतु से रविवार को दस बजे गंगा नदी में अचानक छलांग लगा दी।इस घटना में कांवरिये की मौत हो गयी।समाचार प्रेषण तक मृतक कांवरिये की पहचान नहीं हुई है।हाथीदाह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दस बजे राजेंद्र सेतु के पैदल पथ में पुल नंबर-13 से अचानक वृद्ध कांवरिये ने गंगा नदी में छलांग लगा दी।घटना के वक्त गंगा नदी में कुछ नाविकों ने कांवरिये को छलांग लगाते देख लिया।नाविकों ने आनन-फानन में कांवरिये को बाहर निकाला,वहीं तब-तक उसकी मौत हो गयी थी।पुल नंबर-13 पैदल पथ से एक गेरुआ रंग का थैला,कपड़ा और चश्मा भी बरामद किया गया है।चश्मा के डिब्बे पर कटिहार जिले का दुर्गापुर अंकित है।थानाध्यक्ष ने बताया कि कांवरिये ने क्यों खुदकुशी की,यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।कांवरिये की पहचान के बाद ही खुदकुशी का कारण भी उजागर हो जायेगा।वृद्ध कांवरिये की लाश को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया है।इधर,राजेंद्र सेतु पर इस घटना के बाद अफ़रातफ़री मच गयी।पुल पर मौजूद कांवरियों ने शव की पहचान का प्रयास भी किया,मगर सफलता नहीं मिली।हाथीदह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Byte – दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह