प्रथम सोमवारी को लेकर उमानाथ घाट व मंदिर परिसर का एसडीएम व अन्य अधिकारीयों ने किया निरिक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

आज दिनांक 13.07.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी, बाढ़, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बाढ़, अंचल अधिकारी, बाढ़, थानाध्यक्ष, बाढ़ के साथ कल सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर उमानाथ मंदिर परिसर बाढ़ में श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मंदिर परिसर एवं मंदिर परिसर के आस पास श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। साथ हीं श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से उमानाथ गंगा तट पर किए गए बैरिकेटिंग का जांच किया गया। सावन माह के अवसर पर सोमवारी को उमानाथ मंदिर परिसर में भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में एवं घाट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा घाट पर नाव, नाविक, गोताखोर, आपदा मित्र तथा एस डी आर एफ की प्रतिनियुक्ति मोटर बोट के साथ किया गया है। उमानाथ मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के लाइन लगाने हेतु महिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त उमानाथ मंदिर एवं परिसर में विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कुल 16 सी सी टी वी कैमरा से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें