गंगा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, आपदा विभाग की टीम की स्थाई तैनाती की माँग को लेकर NH जाम कर प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में प्रथम सोमवारी पर स्नान को गये एक व्यक्ति की डूबकर मौत के बाद, लोगों ने NH 31 और 80 को जाम कर किया प्रदर्शन!

सावन के प्रथम सोमवारी पर मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में हाथीदह निवासी सुनील सिंह पिता स्व. राजेंद्र सिंह की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई,प्रशासन को इसकी सूचना ग्रामीणों ने दी, हाथीदह के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा और मोकामा अंचलाधिकारी मो. इनकेसाफ आलम घटनास्थल पर पहुँच गये, लेकिन मोकामा में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ या एनडीआरएफ में से किसी भी टीम की स्थाई तैनाती नहीं रहने के कारण, बेगूसराय से टीम बुलाना पड़ता है, आज सोमवारी को लेकर बेगूसराय के सिमरिया में हजारों लोगों की भीड़ गंगा स्नान कर रही थी, जिस कारण रेस्क्यू टीम को आने में दो तीन घंटे का वक्त लग गया, इसी से आक्रोशित ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन और गोताखोरों टीम की मोकामा में स्थाई तैनाती की माँग को लेकर NH 31 और 80 को जाम कर दिया!
करीब दो घंटे NH जाम रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई!मामला को सम्हालने हाथीदह सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार और मरांची थानाध्यक्ष गौरव सिंधु भी मौके पर पहुँच गये, ज़ब बेगूसराय के सिमरिया से गोताखोरों की टीम आई और अधिकारीयों ने मोकामा में गोताखोर और आपदा विभाग की टीम की स्थाई तैनाती का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने NH से जाम हटाया!
उल्लेखनीय है की पिछले दो साल में मोकामा प्रखंड में करीब तीन दर्जन लोगों की डूबने से मौत हुई है, लेकिन आपदा विभाग की टीम नहीं रहने के कारण हमेशा रेस्क्यू में काफ़ी बिलम्ब हो जाया करता है!

Byte – मो. इनकेसाफ आलम, अंचलधिकारी, मोकामा

Leave a Comment

और पढ़ें