अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के समीप ट्रैक्टर और मैजिक गाड़ी की आमने-सामने हुई टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है, घटना के बाबत घायल वरुण यादव ने बताया कि सुल्तानगंज की ओर से आ रही मैजिक गाड़ी को तेज रफ्तार से भागलपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने दोगछी के समीप सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मैजिक पर सवार कई लोग घायल हो गए,वहीं इस मामले को लेकर नाथनगर पुलिस छानबीन में जुट गई है.