Search
Close this search box.

शिवहर:-जिलाधिकारी ने दो छात्र को किया निष्काषित, तीन केंद्राधीक्षक समेत 29 शिक्षकों पर जुर्माना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा की रिपोर्ट !

शिवहर जिले में इंटरमीडिएट की हो रही परीक्षा से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीएम सज्जन आर काफी सख्त दिख रहे हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा इंटरमीडिएट की हो रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपराही के निरीक्षण के क्रम में एक परीक्षार्थी की जांच की गई। जांच उपरांत उनके पास चीट पुर्जा पाया गया।वहीं कलावती जियालाल उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबाकला के परीक्षा केंद्र पर भी जाँचोपरांत एक परीक्षार्थी के पास से चीट -पुर्जा पाया गया। दोनों परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया हैं।विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर फ्रिकसिंग के कार्य में लगाए गए कर्मियों के द्वारा परीक्षार्थियों की सही से जांच नहीं करने को लेकर डीएम सज्जन राजशेखर ने तीन केंद्र अधीक्षक समेत 29 शिक्षकों पर जुर्माना किया है। केंद्राधीक्षक एवं शिक्षकों पर दो-दो हज़ार रुपैये का दंड किया गया है। कार्यपालक दंडाधिकारी लाल देव राम को निदेश दिया गया हैं कि कर्मियों से दंड की राशि वसूल कर संबंधित शीर्ष में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें