Search
Close this search box.

सदस्यता समाप्त होने पर भड़के सुनिल सिंह बोले सदस्यता नीतीश कुमार की जानी चाहिए!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट= अमित कुमार!

विधान परिषद से सदस्यता रद्द हो जाने के बाद सुनील सिंह पहली बार मीडिया के सामने आए सुनील सिंह, पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को 19 अप्रैल 2024को ही मुख्यमंत्री आवास में पटकथा लिख दिया गया था। सुनिल सिंह ने कहा कहा कि जो किसान की बात करता है ।जो भ्रष्टाचार की बात करता है उसकी सदस्यता सरकार किसी भी परिस्थिति में ले लेनी चाहिए,उसी दिन से सीएम आवास में यह षड्यंत्र रचा गया ।

उन्होंने कहा कि आचार समिति को मेने पत्र भेज था ।मेरा पत्र वापस कर दिया, मेरा लेटर लिखा गया वह वापस कर दिया ।आज तक संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले के पीछे सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं ।जिन्होंने हमारी सदस्यता ली है और हमें अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया

उन्होंने कहा कि समिति के जो सदस्य थे तीन सदस्य को भी पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि सबसे बड़ा समाजवादी कोला में भ्रष्टाचार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। सुनिल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बड़ा समाजवादी के भेष भ्रष्टाचार बहुरूपिया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमारी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो हमेशा महिलाओं को अपमानित करते हैं।

आगे के निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाने पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव लेंगे ।इसका फैसला मैं नहीं ले सकता हूं ।लेकिन मैं सड़क पर उतारूंगा अन्य नीतीश कुमार के कान से लेकर दिमाग तक हिला दूंग।

उनसे पूछा गया कि आप ने नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी इसलिए आपकी सदस्यता गई है उन्होंने कहा है कि नियम में कहीं नहीं है की मिमिक्री करने पर सदस्यता चली जाए और जिस तरीके से हमारी सदस्यता दी गई है नियम में कहीं दिखा दीजिए कि अगर कोई व्यक्ति नियम के खिलाफ काम करता है तो उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी संसद में मिमिक्री की क्या उनकी सदस्यता चली गई अगर सदस्यता जानी है तो नीतीश कुमार की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने महिलाओं को अपमानित करने का काम किया है

बाइट:- सुनील सिंह. पूर्व बिहार विधान परिषद सदस्य

Leave a Comment

और पढ़ें