Search
Close this search box.

बिहार विधान परिषद की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

–बिहार विधान परिषद की मानसून सत्र की कार्रवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है । इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान परिषद के सभापति ने कहा कि इस सत्र के दौरान माननीय सदस्यों ने अपने संसदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन सामान्य की समस्याओं के समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है। सदन में महत्वपूर्ण विषयों पर वाद-विवाद में सहभागिता के लिए सदन के सभी माननीय सदस्यों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं।

वर्तमान सत्र में निम्नलिखित विधेयक पारित किए गए –

  1. बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2024
  2. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2024
  3. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक, 2024
  4. बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक, 2024
  5. बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024
  6. बिहार लिफ्ट एवं एस्केलेटर विधेयक, 2024
  7. बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2024

इस उच्च सदन में आप सबके सहयोग से गरिमा के अनुरूप राजकीय कार्यों के निष्पादन के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर सार्थक बहस हुई है। सदन के सभी सदस्यों को इसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं।

एमएलसी सुनील सिंह के निष्कासन को लेकर सभापति ने कहा कि डिसिप्लिन कायम रखने के लिए उनपर यह कार्रवाई की गई है ।

बाईट:–अवधेश नारायण सिंह, सभापति बिहार विधान परिषद

Leave a Comment

और पढ़ें