Search
Close this search box.

दरभंगा:-पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, वीडियो वायरल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

मामला बुधवार के देर शाम का है जहां केवटी थाना की पुलिस शाम के गस्ती में क्षेत्र में निकली थी इसी क्रम में बाढ़ पोखर स्थित स्कूल के पास केवटी पुलिस गाड़ी के धक्का से एक व्यक्ति घायल हो गया।घायल को इलाज हेतु सीएचसी केवटी में भर्ती कराया गया है।
इलाजरत घायल से मिली जानकारी के अनुसार लालगंज निवासी 30 वर्षीय संजय चौपाल दिघियार हाट से सब्जी खरीद कर साइकिल से घर लौट रहा था कि पुलिस की गाड़ी से धक्का लग गया।स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया।

स्थानीय ग्रामीण पुलिस के प्रति इतने गुस्से में थे कि केवटी थाना के Asi चिरंजीव तिवारी के साथ धक्का मुक्की करने लगे इतने से भी जी नही भरा तो जमकर पिटाई कर दी पुलिस कर्मी हाथ जोड़ विनती करता रहा लेकिन ग्रामीणों ने सड़क पर गिरा गिरा कर लात जूतों से जमकर पिटाई कर दी।वही कुछ स्थानीयों ने वीडियो बना कर शोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें