जमुई-शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ  यौन शोषण,अब शादी करने से किया इनकार, लड़की ने कराया मामला दर्ज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार!

–जमुई टाउन थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी सन्टून मोदी के पुत्र सूरज मोदी पर एक एक युवती ने पहले चाट समोसा खिलाकर प्यार के जाल में फसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। लेकिन जब युवक शादी करने से इनकार किया तो पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह उच्च विद्यालय जमुई बाजार जवाहर हाई स्कूल में नवम वर्ग की छात्रा थी और उसी क्लास में छात्रा चंदा कुमारी उसकी सहेली थी। जिसे स्कूल पहचाने और लाने के लिए उसके भाई सूरज कुमार मोदी आते थे, जिस कारण मेरी जान पहचान सुरज कुमार मोदी से हुई। इस दौरान वह बराबर स्कूल में चाट समोसा लेकर आता था और मुझे भी चाट नास्ता कराता था, जिससे हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी और बात करने के लिए एक मोबाइल भी दिया। वहीं 11 जुलाई 2023 को दिन के 12 बजे में घर पर अकेली थी, मां और पिताजी खेत गये हुए थे, उसी समय सुरज कुमार मोदी मेरे घर पर आया और मुझे अकेली पाकर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया, शोर मचाने पर वह जान से मारने कि धमकी दिया, जिससे काफी भयभीत हो गई, मां पिताजी खेत से आए तो घटना की सारी जानकारी दी।

Byte पीड़िता

Leave a Comment

और पढ़ें