ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट !
एक ओर पुलिस प्रशासन पिछले तीन दिनों से कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा सम्पन्न कराने में जुटी है। वही इसका डकैतों ने सीधा फायदा उठाते हुए दिन के उजाले में डकैती की घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर इलाके से दिन दहाड़े इलेक्ट्रिक व्यवसायी के घर मे घुसकर हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुजीत कुमार घर पर नही थे रोजाना की तरह संजीत कुमार अपना इलेक्ट्रिक दुकान खोलने चले गए थे।डकैती के वक़्त घर पर सुजीत कुमार व उनके बच्चे ही मौजूद थे। घर पर करीब 10 बजकर 30 मिंनट पर चार की संख्या में हथियार से लैश डकैतों ने घर के अंदर प्रवेश कर सभी के हाथ पांव बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान 300 ग्राम सोना,चांदी एक किलोग्राम नगद 50 हजार समेत 15 लाख की डकैती हुई है। इस दौरान करीब आधे घंटो तक डकैतों ने घर के अंदर उत्पात मचाया।डकैती के वक़्त डकैतों ने चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।इस घटना के बाद आस पास के लोग अपनी घरों की सुरक्षा को लेकर काफी चिन्तित दिखाई दे रहे है।लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ डॉ सिबली नोमानी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुचकर आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं।