Search
Close this search box.

वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहां बनमा ईटहरी पुलिस ने तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बनमा इटहरी थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।जिसे वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।बनमा ईटहरी थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमेन्द्र अपने इलाके में पुल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सोनवर्षा राज की तरफ से आ रहे एक बाईक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोका गया तो वो भागने लगे। जिसको पुलिस के जवान ने खदेड कर पकड़ लिया। इसके बाद उन लोगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।इन अपराधीयों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत बनमा इटहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार दो युवकों की पहचान मुंगेर जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के निवासी मनीष कुमार और नीतीश कुमार के रूप में हुई जबकि तीसरा युवक प्रियनंदन कुमार जो बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र का निवासी है। इनके पास से तीन अलग-अलग मोबाइल और एक बाइक को भी बरामद किया गया है। वहीं गिरफ्तार मनीष कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला पहले से भी दर्ज हैं।

BYTE :- मुकेश कुमार ठाकुर, डीएसपी सिमरी बख्तियारपुर।

Leave a Comment

और पढ़ें