Search
Close this search box.

जमीनी विवाद को लेकर किया जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निभाष मोदी,भागलपुर

न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता वरीय पुलिस अधीक्षक के पास

जमीनी विवाद अच्छे अच्छों को लील लेता है, एक 22 वर्षीय लड़की जिसका नाम प्रीति उर्फ लक्ष्मी है आज वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची उससे पूछे जाने पर उसने कहा हमें जिंदा जलाकर मारने की कोशिश किया है कुछ लोगों ने उसी बाबत मैं वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने आई हूं! ताजा मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का है जहां मुकेश कुमार राय की पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ लक्ष्मी कुमारी को आज वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पास देखा गया, मीडिया से बात करते हुए प्रीति ने कहा की मेरे परिवार वालों के साथ कुछ लोगों ने जमीन को लेकर कुछ दिन पहले मारपीट किया था, मेरे पिताजी ने जमीन रजिस्ट्री कराई लेकिन दबंगों का कहना है मैं इस रजिस्ट्री को नहीं मानता हूं और मेरे पूरे परिवार से हर हमेशा उलझते रहते हैं, मारपीट करते रहते हैं ,हम सभी डरे सहमे से घर में बंद रहते हैं,इसी बाबत मैं आवेदन लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गई थी ,इस बात को लेकर कुछ लोग मुझे जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश कर रहे हैं !मैं यहां वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आई हूं !

उनसे जब पूछा गया मामला क्या है तो फिर प्रीति ने कहा मैं 18 सितंबर को सुबह 8:00 बजे जब घर पर नाश्ता बना रही थी उसी समय उत्तम कुमार, सुभाष पोद्दार, आलोक कुमार ,अनीता देवी, गुड्डू शर्मा ,संगीता हमारे घर पर आकर गाली गलौज करने लगे और सुभाष पोद्दार कहा कि यही प्रीति है जो आवेदन मुख्यमंत्री को जनता दरबार में अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट करने के संबंध में आवेदन दिया था इस को जलाकर स्वाहा कर दो, साथ ही उसने यह भी बताया कि सुभाष पोद्दार यह भी कह रहे थे की जो भी उसे बचाने आए उसे भी मार डालो, इतने में सिलाई का छोटा छोटा कपड़ा जो किरासन तेल में पूरी तरह से भीगा हुआ था वह जलाकर उत्तम कुमार और आलोक कुमार शर्मा मेरे ऊपर फेंकने लगा तथा अनीता देवी तथा संगीता देवी मुझे कसकर पकड़ ली थी जिससे कि मेरे कपड़े में आग पकड़ लिया और मेरा कमर से नीचे का भाग तथा हाथ जल गया जिसकी प्राथमिकी मेरे बयान पर पुलिस ने अपने अनुसार बनाए आवेदन पर मेरा हस्ताक्षर यह कहके करवा लिया कि तुम्हारी मां को सब पढ़ाकर हस्ताक्षर करवा लिया हूं तुम भी जल्दी कर लो जब कि मैंने पुलिस अधीक्षक के सामने जो भी बयान दिया था उस पर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है, मेरे बयान को पूर्णरूपेण बदल दिया गया! मुझे आशंका है कि सुभाष पोद्दार जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है और समाज के असहाय एवं दुर्बल व्यक्तियों को सता कर अपना सत्ता चलाता है तथा दूसरों की बहू बेटी पर गलत नजर रखता है इसे सख्त से सख्त सजा दी जाए!

मीडिया से पूछे जाने पर प्रीति ने यह भी कहा कि मैं मुख्यमंत्री जनता दरबार में इसलिए आवेदन दी थी कि जमीन के बंटवारे को लेकर पहले भी बाहुबलियों ने मारपीट किया था, जमीनी विवाद 2019 से ही चल रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें