नालन्दा (बिहार) बिहार शरीफ में सिलेंडर ब्लास्ट, दो घर तबाह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट

बिहार शरीफ के कल्याणपुर मोहल्ले में रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो मकानों में लगी आग अफरा तफरी का माहौल।

-बिहार शरीफ के कल्याणपुर मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब अचानक गैस सिलेंडर भरने के दौरान पटाखे की चिंगारी से उसमें आग लग गई। जिससे गैस सिलेंडर फट गया और 2 मकानों में आग लग गई ।जिससे दोनों मकान को नुकसान हुआ है ।सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया स्थानीय लोगो ने बताया कि इस इलाके में गैस रिफलिंग करने का काम बदस्तूर कई महीने से चल रहा है जबकि जिस इलाके में गैस रिफलिंग का काम चलता है वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है।देर रात भी इसी इलाके में गैस रिफलिंग का काम चल रहा था इसी दौरान दो सिलेंडर में पटाखे की चिंगारी से आग लग गयी।आग लगने से दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और एक मकान ध्वस्त हो गया।हालांकि इसमे समय रहते स्थानीय लोगो के द्वारा घर के अंदर फँसे लोगो को बाहर निकाला गया। कई दमकल गाड़ियों की मदद से काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने के बाद तीन घरों को प्रशासन के द्वारा खाली करवाया गया।

ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा

Leave a Comment

और पढ़ें