रिपोर्ट: अनमोल कुमार

पटना| बिहार प्रेस मेंस यूनियन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोरोना योद्धा शहीद पत्रकारों के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक सहायता और उनके आश्रित में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की है| यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार और महासचिव सुधांशु कुमार सतीश ने आज मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजकर यह मांग की है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शहीद पत्रकारों को ₹500000 और कोरोना पीड़ित पत्रकार और उनके परिजनों की सरकारी खर्च पर निःशुल्क चिकित्सा कराई जाएगी| यूनियन ने महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि आए दिन अपराधिक तत्वों द्वारा डराया धमकाया और मारे जाने की संभावना से पत्रकार को सामना करना पड़ता है| पत्र में लघु समाचार पत्र के पत्रकार ,घुमक्कड़ पत्रकार, तहसील के पत्रकार वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार की पहचान कर सरकार से उन्हें सूचीबद्ध कर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है |