रिपोर्ट: अनमोल कुमार

पटना | गहरे दबाव क्षेत्र में साइक्लोन निवार में बदला आज रात तक तटीय क्षेत्रों में टकराने की आशंका है| केरल, कर्नाटक में भारी तबाही मचाये जाने के बाद आया तूफान महाराष्ट्र और गुजरात की ओर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है| भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी चक्रवातीय तूफान से होने वाले विनाश की आशंका प्रकट किया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस विनाश पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी जिलों में आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है। ज्ञात हुआ कि इस तूफान की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रही है। मुंबई से बांद्रा वर्ली आदि समुद्री तट पर आवागमन बंद कर दिया है। ठाकरे सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह 2 दिनों तक घर से ना निकले मिली जानकारी के अनुसार अब तक के तूफान में केरल और कर्नाटक से 8 लोगों के मरने की संभावना व्यक्त किए हैं। यह भी बताया गया कि सैकड़ों घर और भारी मात्रा में वृक्ष के गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। आगे आने वाली संभावना भी लोगों को वह भयाक्रांत कर रही है। इसका असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है ।यहां आंधी और पा।नी की बौछार शुरू हो गई है प्रभावित इलाकों में रेड अलर्ट कर दिया गया है ।झोपड़ी में निवास कर रहे हैं तकरीबन 100000 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है।