रिपोर्ट: अनमोल कुमार

पटना। वायुमंडल की शुद्धता के लिए pendemic पद्धति हवा महल विषाणु ओं का विनाश करेगी , जिसके लिए समग्र रूप से यज्ञ हवन धूप और धूम के प्रयोग से कोविड-19 के वायरस को खत्म किया जा सकता है ।ये बातें शाकत अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य ललित आनंद जी महाराज तथा उनकी शिष्या साध्वी ममता ने कही l इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉ परमेश्वर अरोड़ा ने बताया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इस तथ्य को स्वीकारा गया है। अर्थ वेद में भी इस आशय की पुष्टि की गई है ।हवन में धूप ,नीम के पत्ते, सरसों, गुलाब और सेंधा नमक का प्रयोग करें l इन लोगों ने आह्वान किया कि लघु स्तर पर सभी लोग अपने बालकनी में आम की लकड़ी, कपूर ,घी आदि जलाकर धूप तैयार करें। घर में कपूर का दिया जलाया जाए। अगर यह संपूर्ण देश में एक साथ मिलकर किया गया तो असरकारी सिद्ध होगा l अखाड़ा परिषद से जुड़े हुए लोगों ने बिहार के पटना, गया, दरभंगा, बेगूसराय आदि स्थानों पर यज्ञ हवन धूप के माध्यम से वातावरण की शुद्धता के लिए यज्ञ में आहुति दी और ईश्वर से संसार को कोरोना मुक्ति के लिए आह्वान किया l