समीर कुमार झा

शिवहर- शिवहर शहर में लॉकडाउन को पूरी सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इस दौरान नगर थाना पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों की जमकर क्लास भी लगा रही है. नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया है की एक मई से लेकर आज तक वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक लाख पच्चास हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया है की एसपी डॉक्टर संजय भारती के निर्देश के बाद शिवहर शहर में लॉकडाउन को पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस दौरान प्रत्येक दिन नगर थाना पुलिस के द्वारा शहर के राजस्थान चौक, जीरोमाइल चौक, नवाब हाई स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों पर जुर्माना की जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया की दस दिन में नगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर पूरे एक लाख पच्चास हजार रुपये का जुर्माना किया है. उन्होंने शहर वासी से अपील किया है की कोई भी व्यक्ति बेबजह घर से बाहर नही निकले. लॉक डाउन को पूरी तरह से सफल बनायें. तभी हम कोरोना पर विजय पाएंगे.