कोरोना के साथ ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता,यूपी में 3 की मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रजनीश श्रीवास्तव (ब्यूरो प्रमुख,यूपी)

यूपी में ब्लैक फंगस ने ली 3 लोगो की जान
लखनऊ ।। स्वास्थ विभाग के लिए एक और चुनौती खड़ी हो गयी है ।उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है। इससे ग्रसित कानपुर में 50, लखनऊ में 8 केस मिले हैं । वही मेरठ में 2, वाराणसी-गाजियाबाद में 1-1 केस मिलने से हड़कम्प मच गया है । वही राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस से पहली मौत हुई  है ।लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान महिला में संक्रमण पाया गया था । जिसका आज इलाज के दौरान मौत हो गयी है ।  पीड़िता आंख, नाक के पास सूजन के बाद भर्ती हुई थी । यह महिला अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना से ठीक हुई थी।यूपी में अबतक ब्लैक फंगस से 3 लोगों की मौत हुई है ।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर कुमार का बयान
ब्लैक फंगस को म्यूकारमायकोसिस भी कहा जाता है,इम्यूनिटी लो होने पर ब्लैक फंगस अटैक करता है,डायबिटीज मरीजों को ज्यादा खतरा होता,लोगों को अपनी डायबिटीज कंट्रोल करने की जरूरत,कोरोना मरीज लंबे समय तक एस्ट्रोरायड लेने से बचें,ब्लैक फंगस का लक्षण मुख्यता फेफड़े में होता,रोगियों में आंखों के आसपास सूजन आ जाती,स्किन में इंफेक्शन होने पर कालापन आ जाता,यह फंगस रोगियों के दिमाग पर भी गहरा असर डालता है ।

Leave a Comment

और पढ़ें