रिपोर्ट- मनोज कुमार!
बेतिया से खबर है जहां नरकटियागंज नगर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। शनिवार की सुबह नगर के वार्ड संख्या 7 निवासी और पेशे से अंडा व्यवसायी विजय कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव नरकटियागंज–भिखना ठोरी रेलखंड पर नंदपुर रेलवे ढाला के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में भय का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया, ताकि हत्या से जुड़े तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा सकें।
मृतक के परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब सात बजे विजय कुमार यह कहकर घर से निकले थे कि वे धर्मेंद्र की पान दुकान पर पान खाने जा रहे हैं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह रेलवे लाइन किनारे शव मिलने की सूचना मिली।
मृतक की पत्नी माया मति देवी ने बताया कि 29 नवंबर 2025 को भी विजय कुमार पर इसी रेलखंड पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उनका पेट फाड़ दिया गया था। उस समय लगभग पांच लाख रुपये खर्च कर उनकी जान बचाई गई थी। लगातार दूसरी बार जानलेवा हमले में उनकी मौत से परिजन सदमे में हैं।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने नंदपुर रेलवे ढाला के पास सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित रहा। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Byte अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह नरकटियागंज Byte मृतक का भाई




