प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :
बेगूसराय में जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग घायल हैं। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव की है। मृतक राजू रजक के भाई ने आरोप लगाया है कि उनका अपने पड़ोसी हरे राम रजक से एक जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था । उक्त जमीन के संबंध में पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को चहारदीवारी देने से मना कर दिया गया था । लेकिन आज हरेराम रजक के द्वारा पुनः चारदीवारी का कार्य शुरू किया गया जिसका विरोध राजू रजक एवं उनके परिवार के लोगों ने किया । पहले दोनों पक्षों के बीच इस बात को लेकर तू तू मैं मैं शुरू हुई फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। राजू रजक के भाई ने आरोप लगाया है कि हरे राम रजक एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा राजू रजक को पकड़ कर घर ले जाकर पीट पीट कर हत्या कर दी गई है । मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरे राम रजक को गिरफ्तार कर लिया है एवं पूछताछ कर रही है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।