Search
Close this search box.

भागलपुर:-नये कृषि बिल के खिलाफ चक्का जाम का दिखा मिलाजुला असर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविन्द कुमार

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान बिल के खिलाफ लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन पूरे देश में जारी है। इस बिल के खिलाफ विभिन्न संगठनों और पार्टियों ने भी अपना समर्थन दिया है। उसी को लेकर शनिवार को पूरे देश में चक्का जाम का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में भागलपुर में भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है, भागलपुर के स्टेशन चौक पर तीन किसान बिल के खिलाफ राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में सडक जाम कर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया, चक्का जाम कार्यक्रम के दौरान नाथनगर राजद विधायक मोहम्मद अशरफ सिद्धकी सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे, इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने जो बिल लाया है,वह किसानों के हित में नहीं है, और ना ही इसे देश की जनता इस बिल को अपनाना चाहती है, वही राजद विधायक मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हक में ये बिल लाई है ,जो गलत है,अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें