संतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट :
लखीसराय जिले के बड़हिया थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात करीब 2:00 बजे एनएच- 80 स्थित गंगासराय गांव के पास एक ट्रैक्टर वाहन पर लदा 2 करोड़ 42 लाख 56 हजार रुपए मूल्य का 1516.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गंगासराय गणेश मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर पर संदिग्ध वस्तु लोड रहने की शंका पर पुलिस ने चालक को रूकने का इशारा किया लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर तेजी से लखीसराय की तरफ भागने लगा जिसे गश्ती दल द्वारा पीछा कर लगभग 1 किलोमीटर दूर जाकर पकड़ा लिया गया लेकिन तब तक वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।वाहन तलाशी पर 74 बोरा में 147 पैकेट गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।वहीं गांजा तस्कर के चेन को तलाशा जा रहा है और उनके संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।