Search
Close this search box.

बाँका:-पक्षियों की अचानक हो रही मौत से वर्ड फ्लू की आशंका, लोग दहशत में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:प्रीतम सुमन

अमरपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विगत एक माह से पक्षियों की हो रही अचानक मौत से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला बुधवार की दोपहर महमदपुर गांव स्थित संस्कृत महाविधालय के पास देखने को मिली, जहां दो चील अचानक मूर्छित होकर जमीन पर गिर गये। देखते ही देखते दोनों पक्षियों की मौत हो गयी। मौके पर मौजूद समाजसेवी बलराम यादव ने स्वास्थ्य विभाग से पक्षियों की हो रही मौत की अविलंब जांच कराने की मांग की है।बताते चलें कि विगत एक माह के अंदर शहर के बस स्टैण्ड पर दो कौवे, दौना गांव में दो मुर्गी, इंगलिशमोड़ चौंक पर चार कौवे की मौत हो चुकी है। अचानक पक्षियों की हो रही मौत से ग्रामीणों में वर्ड फ्लू फैलने की आशंका से दहशत व्याप्त है। आम लोग अज्ञात बीमारी फैलने के भय से आशंकित नजर आ रहे हैं। हालांकि पशु चिकित्सक डाक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पक्षियों की हो रही मौत की जांच की जा रही है। अभी तक वर्ड फ्लू का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है। इन्होंने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

Leave a Comment

और पढ़ें