गिरिडीह:-गावां पुलिस ने अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर किया जब्त, दो गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

गावां थाना अंतर्गत महेशपुर गांव में गावां थाना पुलिस ने अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाबत बताया गया कि गावां थाना को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रैक्टर के द्वारा अवैध लकड़ियों को ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर गावां थाना की गस्ती टीम के जवान ने छापा मारते हुए ट्रैक्टर समेत दो लोगो को धर दबोचा। पकड़ने के पश्चात पुलिस ने उनलोगों से लकड़ी के कागजात की मांग की लेकिन वेलोग कोई कागज नही दिख पाए। उसके बाद लकड़ी समेत दोनों युवक को थाना ले आया गया।
गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। इन लोगों के पास लकड़ी के कोई कागजात नही है। इसलिए इन दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें