रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
गया नक्सलियों के घड पकड़ अभियान में जुटी गया पुलिस ने दो फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मोहनपुर थाना कांड संख्या 528/ 13 का अभियुक्त कुख्यात नक्सली कौशल यादव उर्फ कृष्ण यादव को गिरफ्तार किया है एसएसपी ने बताया 2013 में नक्सली संगठन MPN के प्रमुख संजय यादव और उसके एक अन्य साथी को गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसका लाइसेंसी रिवाल्वर लूट लिया था, मामले में पूर्व में काडं में संलिप्त दस नक्सली को गिरफ्तार किया जा चुका है, नक्सली कौशल यादव धनगाई के देवनिया गांव का रहने वाला है, वही गिरफ्तार दूसरे नक्सली डुमरिया थाना कांड संख्या 4 ऑब्लिक 12 के अभियुक्त आदित्य भुईया उर्फ़ नरेश भुईया उर्फ़ कुंडल को गिरफ्तार किया है एसएससी आशिष भारती ने बताया कि नक्सली आदित्य भुईया बागपूर जंगल में पुलिस पार्टी पर हमला कर पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया था
बाईट आशीष भारती एसएसपी गया
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया