रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मुजफ्फरपुर के डीआरआइ की टीम ने भारत- नेपाल सीमा स्थित मधुवनी जिला के मधवापुर बोर्डर पर पश्चिम बंगाल नंबर के एक ट्रक पर लदा 1680 किलोग्राम निर्यात के लिए प्रतिबंधित इंसानी बाल जप्त किया है। इसकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इस इंसानी बाल को पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से नेपाल के रास्ते तस्करी के माध्यम से चीन भेजा जा रहा था।डीआरआई की टीम ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए जाने वाले तस्करों में मुर्शीदाबाद के अताउर रहमान, अब्दुल अजीम और एक बिहार का तस्कर है। डीआरआई कि इस सफलता से पश्चिम बंगाल, बिहार नेपाल और चीन में इंसानी बाल के सक्रिय तस्करों के सिंडिकेट की जानकारी मिलने की संभावना है। तस्करी कर चीन ले जाए जा रहे इंसानी बाल जब्त करने की यह पहली घटना बताई जा रही है। दरअसल डीआरआइ अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली कि देश के विभिन्न भागों में स्थित मंदिरों व अन्य स्थानों से इंसानी बाल को एकत्र कर तस्करी कर चीन भेजा जा रहा है। इंसानी बाल का निर्यात करना प्रतिबंधित है। इसकी एक बड़ी खेप मधुबनी जिला के मधवापुर बोर्डर होकर नेपाल में प्रवेश कराया जाने वाला है। सूचना के आधार पर डीआरआइ की टीम ने मधवापुर बोर्डर पर नाकेबंदी कर ट्रक को रोका। ट्रक के उपर से तिरपाल हटाया गया तो ट्रक के अंदर काफी मात्रा मे बोरे में बंद इंसानी बाल छिपाकर रखा गया था। वही मौके से तीन इंसानी बाल तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल डीआरआइ की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।