रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना पुलिस की मुस्तैदी के कारण लूट की घटना को अंजाम देने आए अंतर राज्यीय लूटेरों के मनसूबे पर फिरा पानी। दो लूटेरे को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी यूपी का रहने वाला है। अपराधकर्मी यूपी से आकर बिहार के सीतामढ़ी में ठहर कर दिन में फेरी और रात में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इस गिरोह में कई सक्रिय अपराधी शामिल है। पुलिस अब पूरे गिरोह को लेकर पर्दाफाश करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि करीब ढाई बजे लगभग आधा दर्जन अपराधकर्मी साहरघाट के रेणुका ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के नियत से आया। अपराधकर्मी दुकान का ग्रिल कटर और स्कूप से रौशनदान तोड़ने के बाद लूटपाट के घटना को अंजाम देता। समय रहते इस बात की भनक रात्रि प्रहरी को लग गयी। रात्रि प्रहरी ने इस बात की सूचना एसएचओ को दी। जिसके बाद साहरघाट थाना पुलिस एक्शन में आ गयी और पूरे दल बल के साथ लूटेरों को दबोचने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस को आते देख अपराधी भागने लगा। हालांकि, एक अपराधी पकड़ा गया। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं अन्य आपत्ति जनक सामान बरामद किया। वही अन्य अपराधी कुहासे और अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस मामले को लेकर
साहरघाट थाना परिसर मे प्रेस वार्ता करते हुए बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया है कि, पकड़े गए अपराधी की पहचान यूपी के शाहजहांपुर का बलरामपुर के बहादुर सिंह के रूप में हुई। डीएसपी ने बताया कि, धराये अपराधी से हुई पूछताछ के बाद सीतामढ़ी जिले के मेहसौल से दूसरे अपराधी को पकड़ा गया है। जो गोरखपुर के पादली थाना के प्यारे राम है। डीएसपी ने आगे बताया है कि ये लोग यूपी से आकर फेरी का काम करता है। जो दिन में फेरी करता है और रात के समय अपराधीक घटना को अंजाम देने का काम किया करता है। घटना को अंजाम दिलाने में लायनर का भी सहयोग लिया करता है। यहां भी एक लाइनर का सहयोग लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी किया जा रहा है। मामले को लेकर थाना द्वारा मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अपराधियों से आबस्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
इस दौरान बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, एसएचओ अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद शमीम, एस आई आमोद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हर्ष राज सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।