रिपोर्ट- रंजन कुमार!
जिसकी हत्या में चचेरे भाइयों ने काटी जेल, वह 17 साल बाद जिंदा मिला।
बिहार के रोहतास से सामने आया चौंकाने वाला मामला।
17 सितंबर 2008 को नथुनी अचानक लापता हो गया।
मामा बाबूलाल पाल ने आरोप लगाया कि चाचा और उनके बेटों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी।
विमलेश, भगवान, और सतेंद्र को सात-आठ महीने जेल में रहना पड़ा।
रोहतास पुलिस के अनुसार नथुनी (उत्तर प्रदेश): झांसी के बरुआसागर थाने के अंतर्गत गांव धवारा में मिला।
अकोढ़ी गोला थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नथुनी को लाने के लिए टीम भेजी गई है।
अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की घटना।