रिपोर्ट अनमोल कुमार!
हाल ही में छपरा जिले में एक स्टेज शो के दौरान भोजपुरी गायिका काव्य कृष्णमूर्ति के संग मंच पर अश्लील हरकत करने वाले गायक प्रदुमन परदेसी और रोशन राज पर युवराज सुधीर सिंह गरम है उन्होंने कहा है कि आप चाहे कितने भी मजबूत हो किसी जाति धर्म के हो आपको किसी के भी मां बहन को सरेआम जलील करने का अधिकार नहीं है उन्होंने चेतावनी देते हुए दोनों गायको को कहा है कि वह अपने भविष्य की चिंता करें भोजपुरिया लोग उन्हें जवाब देंगे। आपको बता दे की एक शादी समारोह के दौरान मंच पर तीनों गायक गा रहे थे उसके बाद दोनों गायको ने महिला गायिका के ऊपर इतने अश्लील गीत गाए की महिला गाय का मंच पर ही रोने लगी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है इसी को लेकर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे युवराज सुधीर सिंह गुस्से में है उन्होंने कहा कि भोजपुरी हमारी मातृभाषा है कोई भी व्यक्ति संविधान नियम कानून से ऊपर नहीं जो लोग ऐसे कलाकारों का स्टेज शो करवाते हैं हजारों की संख्या में बैठकर उनके गाली गलौज अश्लील गीतों को सुनते हैं वह भी कम दोषी नहीं है जिन लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया है उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि गायिका सबसे पहले एक महिला है भले उसकी चाल चरित्र कैसा भी हो पर सरेआम मंच पर उसके प्रति जिस तरह के गंदे शब्दों और इशारों का प्रयोग हुआ है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सारण प्रमंडल में ही नहीं पूरे बिहार में युवराज सुधीर सिंह का युवाओं पर जबरदस्त प्रभाव है क्रिकेट के उत्थान और अश्लील भोजपुरी गीतों के विरोध में वे लगातार आंदोलन चलाते है। एक सवाल के जवाब में सुधीर सिंह ने कहा कि किसी से उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई कभी नहीं रही है, पर समाज में कोई गलत कर रहा है और हम सब चुप बैठे हुए हैं तो उसे बड़े दोषी हम हैं उन्होंने लोगों से अपील की की ऐसे गंदे गायको को कभी भी अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलवाएं। युवराज सुधीर सिंह की अपील के बाद कई सारे संगठन भी वायरल वीडियो को लेकर इन दोनों गायको के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं।