:- रवि शंकर अमित!
ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत!
– दानापुर हावड़ा रेलखंड के हाथीदह जनक्शन के पास एक किसान की अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हाथीदह गाँव वार्ड नंबर 12 के निवासी 55 वर्षीय मोहन यादव थे!
घटना की सुचना पर हाथीदह रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया, और आगे की विधिसम्मत कारवाई में जुट गये!
थानाध्यक्ष व परिजनों ने बताया की किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मोहन यादव की मौत हो गई है!
मृतक के दो पुत्र व 3 पुत्रीयां हैँ, मोहन यादव खेती बाड़ी और पशुपालन से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, होली के ठीक पहले हुई उनकी मौत से ग्रामीणों में शोक की लहर दौर गई है.
Byte – एसआई मनोज कुमार, रेल थानाध्यक्ष हाथीदह
byte – रामाधार यादव, मृतक के परिजन