जमुई- ट्रेन बना रणक्षेत्र, कई बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों क़ो किया अधमरा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई भलुई हॉल्ट पर चेनपुलिंग कर ट्रेन में बदमाशों ने चार लोगों को मारकर किया घायल, मारपीट का वीडियो आया सामने

जमुई क्यूल- जसीडीह रेलखंड के भलुई रेलवे हाल्ट पर मंगलवार की देर शाम करीब 6:00 बजे एक दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने चेन पुलिंग कर हाथीदह से गंगा स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। करीब आधा घंटा तक हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जमकर उत्पात मचाया। जबतक रेल पुलिस पहुंचती तबतक सभी बदमाश फरार हो गया। वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।।।।वहीं रेल पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए देर शाम 8:00 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।।।घायलों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पत्ता गांव निवासी संजीत पासवान, दिलीप पासवान, रवि पासवान और जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है। हकांकि बदमाशों द्वारा ट्रेन में जमकर उत्पात मचाने, मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर रेल पुलिस पदमाशों की पहचान और तालाश में जुटी हुई है। घायल संजीत पासवान ने बताया कि एक ही परिवार के वे लोग करीब 30 से 40 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह गए थे। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। स्नान करने के बाद सभी लोग हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रेन मननपुर से खुली इसी दौरान दो युवक आया और बत्तमीजी करते हुए सीट से हटने के लिए कहने लगा। जब सीट पर से हटने से मना किया गया तो दोनों युवकों ने फोन कर एक दर्जन से अधिक बदमाशों को बुला लिया। उंसके बाद चेन पुलिंग कर भलुई हाल्ट पर ट्रेन रोक दिया और सभी बदमाशों द्वारा मारपीट किया जाने लगा। जिससे चार लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। रेलपुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

वाइट -परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें