Search
Close this search box.

नालंदा:-मृतक के परिजनों से मिले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

बिंद थाना क्षेत्र इलाके के कुशहर गांव में हुए सगे भाइयों की निर्मम हत्या के बाद अब राजनीतिक गलियारों में यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यही कारण है कि मृतक के गांव रसूलपुर में अब राजनेताओं का दौरा शुरू हो चुका है। आज मृतक के रसलपुर गांव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अपने युवा नेता राजु दानवीर के साथ पहुंचे जहां उन्होंने दोनों मृतक सगे भाइयों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस दौरान पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को 50 हजार का आर्थिक सहायता भी प्रदान की। जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय कभी हुआ करता था अभी यह अपराध विश्वविद्यालय बन गया। नालंदा के बारे में मेरी मान्यता है दबंगों का चारागाह बनता चला गया। सत्ता संरक्षित अपराध यहां चरम पर फलफूल रहा है। अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है।दुर्भाग्य है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष का कोई आदमी घटना के 24 घंटे बीत जाने के वावजूद नहीं आया है। ना एमएलए,ना एमपी,न कोई मंत्री इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता हैं। दोनों भाइयों की जिस तरीके से जिस छोटी सी घटनाओं के चलते निर्मम हत्या की गई। मैं सरकार से मांग करता हूं कि अभिलंब चार्जसीट हो और एक स्पेशल कोर्ट बनाकर के स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों के ऊपर करवाई हो।मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दिया जाय ताकि परिवार का भरण पोषण हो सके। पप्पू यादव ने परिजनों को वचन दिया कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे, उसको फांसी पर चढ़वाउगा।

Leave a Comment

और पढ़ें