Search
Close this search box.

नवादा मे नाली पाइप के विवाद को लेकर पीट-पीटकर एक की हत्या, दो जख्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा की रिपोर्ट :

नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के सज्जन सिंह एवं उनके बेटे सोनू कुमार तथा उनकी पत्नी भासो देवी की पड़ोसी ने लाठी डंडे से मारपीट जख्मी कर दिया । वही मारपीट की घटना में गंभीर रूप से जख्मी सज्जन सिंह की मौत हो गई तथा उनके बेटे सोनू कुमार और उनकी पत्नी भासो देवी घायल हो गए हैं घटना के बारे में मृतक की बेटी ने बताया कि उनके घर के बगल में नली का पाइप टूटा हुआ था इसी को लेकर विवाद हुआ पहले भाई से हाथापाई किया इसके बाद पिताजी से भी हाथापाई की इसी बीच लाठी डंडे से मारपीट कर करना शुरू कर दिया पिताजी के सर पर डंडा लगते ही उनकी मौत हो गई । वही भासो देवी एवं सोनू का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है मौके पर रोह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें