Search
Close this search box.

बेगूसराय :-दो पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ
एक गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी का एक बदमाश को दो पिस्टल तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल तेघड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दनियालपुर गांव में एक घर पर कुछ बदमाश हथियार के साथ जमा हैं । इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की वहां से बदमाश भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने गोविंद कुमार को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से दो पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है। तेघरा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि दनियालपुर में बदमाशों की जुटने और मारपीट की सूचना मिली थी इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसमें एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जबकि भागने वाले दो बदमाशों को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें