Search
Close this search box.

भागलपुर:-गोली लगने से हुआ गंभीर रूप से घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविन्द कुमार

भागलपुर नवगछिया बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर में देर शाम हो रहे मारपीट की घटना को देखने जाना एक व्यक्ति के लिए जी का जंजाल बन गया, मारपीट देखने के दौरान मिथलेश नामक व्यक्ति को पीठ में गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया, जख्मी मिथिलेश यादव को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, घटना के बाबत घायल मिथिलेश यादव ने बताया कि उसके पड़ोसी के साथ रवीश यादव ,सकलदेव यादव और पप्पू यादव के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जब पड़ोसी द्वारा बचाए जाने को लेकर आवाज लगाया तो कुछ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे वहीं अपराधियों द्वारा उन सभी को वहां से भाग जाने की धमकी दी गई, और जब वे सभी लौट रहे थे तो इसी दौरान पीछे से उन पर गोली चला दी गई, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहपुर थाना
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें