अरविंद कुमार की रिपोर्ट :
पिछले कई सालों से अवैध बूचड़खाने को बंद कराने की मांग कर रहा था नासिर खान व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता । इधर मुस्लिम युवक को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद का भी साथ मिल चुका है
प्रसाशन की लापरवाही व मिलीभगत से शहर के बीचोबीच चल रहा है अवैध बूचड़खाना
जिलाधिकारी के निर्देश पर 2011 से ही बूचड़खाने को रद्द कर चुका है अनुज्ञप्ति बावजूद इसके तब से लगातार रोज़ाना सैकड़ों से अधिक पशुओ की रोज़ाना होती रही हत्या और थाना व जिला प्रसाशन की निष्क्रियता से चल रहा है बूचड़खाना। अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि मांगे पूरी होने तक लगातार चलेगा आमरण अनशन का कार्यक्रम ।
कल से बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद भी अनशन में होगा शामिल।
भाजपा भी गौ माता की हत्या के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहती है फिर बिहार में जदयू भाजपा की सरकार होने के बाबजूद साथ ही पूर्वी चम्पारण के 3 लोकसभा सांसद के साथ 8 bjp विधायक होने के पश्चात कानूनी करवाई प्रसासन क्यो नही करती है बड़ा सवाल शहर में चर्चा का विषय।