रिपोर्ट- अमित कुमार!
जदयू के पूर्व एमएलसी और पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरा गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी लाइन से हटकर एक कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बिल पर संसद में चर्चा के दौरान सेक्युलर और कम्युनल दोनों पक्ष पूरी तरह से नंगे हो गए हैं।
खबर: जदयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संसद में इस बिल पर हुई चर्चा ने सभी को बेनकाब कर दिया है और अब समय आ गया है कि इस पर गहराई से चर्चा की जाए। बलियावी ने कहा कि बिल की कॉपी आने के बाद पार्टी में एक मीटिंग बुलाई जाएगी। इस बिल पर उनकी चिंता साफ दिखाई दी और उन्होंने इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ एक कदम बताया।