रिपोर्ट- अमित कुमार!
राष्ट्रवादी जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बुधवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। 76 वर्षीय नेता को पीठ और हाथ में घाव के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी अस्पताल पहुंचीं, और RJD के कई वरिष्ठ नेता उनकी तबियत का हाल जानने के लिए AIIMS पहुंचे हैं। पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि यात्रा के दौरान लालू यादव की रक्तचाप में गिरावट आई, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS लाया गया।
लालू यादव मधुमेह, हृदय संबंधी बीमारियों और किडनी प्रत्यारोपण जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुके हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी और समर्थक चिंतित हैं। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और नेताओं का आना-जाना जारी है। समाचार लिखे जाने तक उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।