रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
लोकसभा में वक़्फ़ बिल पास होने की खुशी में बिहार के मुजफ्फरपुर मे बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंडितों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना के साथ हवन किया और पटाखे फोड़ एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया .. इस दौरान पंडित अभिषेक पाठक ने कहा कि इस बिल के पास होने से हमारे गरीब मुस्लिम समाज के भाई बहनों को फायदा होगा .. इस बिल को लेकर विरोध मुठी भर वही लोग कर रहे है जो waqf की संपत्तियों का नाजायज कब्जाधारी है या फिर नाजायज तरीके से फायदा ले रहे है आइए देखते है खुशी मनाने वाले लोगो ने क्या कहा एक नजर में उन्हें यह भी उम्मीद है कि राज्यसभा में भी यह बिल आसानी से पास हो जाएगा इसके लिये खासकर हवन भी किया गया
बाइट:- पंडित अभिषेक पाठक महंत
बाइट:- गोलू सिंह सामाजिक कार्यकर्ता