अनिल शर्मा की रिपोर्ट :
रविवार को नवादा सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान डीएम ने कई नवजात शिशुओं को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाया। डीएम श्री मीणा ने कहा कि आज से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत 0-5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसके लिए साढे चार लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने 0 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं।