Search
Close this search box.

बाँका:-तीन बच्चे की मां एवं उसकी 4 वर्षीय पुत्री को लेकर युवक फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:प्रीतम सुमन

अमरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव से तीन बच्चों की मां को गांव के ही एक युवक द्वारा लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर महिला के पति राजा दास ने अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी पत्नी तथा उनकी चार वर्षीय पुत्री को पड़ोसी मनीष दास बहला फुसलाकर घर से लेकर फरार हो गया है। मौके पर महिला के पति ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी एवं बेटी को मनीष दास किसी गलत हाथों में बेच सकता है। उन्होंने बताया कि मनीष एक दबंग व्यक्ति है। इन्होंने पुलिस से पत्नी के बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें