नालंदा:-कृषि बिल के विरोध में बनाया मानव कतार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव की अगुवाई में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के परवलपुर प्रखंड में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मानव श्रृंखला बनाया। इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में राष्ट्रीय जनता दल की बैनर तख्ती लेकर केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि बिल कानून के विरोध में नारेबाजी भी की। मानव कतार की अगुवाई कर रहे राजद नेता मनोज यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो तानाशाही रवैया अपनाते हुए तीन कृषि काला कानून को लागू करने का काम किया है। इसे केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा। जब तक केंद्र सरकार किसी बिल को वापस नहीं लेती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने किसान के द्वारा लगातार दो महीने से कर रहे धरने को लेकर कहा कि केंद्र की गूंगी बहरी सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिखता है। यही कारण है कि पिछले 2 महीने से कड़ाके की ठंड में लगातार धरने पर बैठे किसानों का दुखड़ा केंद्र सरकार को नहीं दिख रहा है लेकिन अब किसानों के सम्मान और उनके समर्थन में महागठबंधन समेत देश का विपक्ष खड़ा हो चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें