रिपोर्ट- अमित कुमार!
“तेजस्वी सात जन्म ले लें, फिर भी नीतीश को नहीं हटा पाएंगे” – मंत्री रत्नेश सादा का बड़ा बयान
मंत्री रत्नेश सादा का बड़ा बयान – नीतीश को सत्ता से हटाना नामुमकिन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग पर अब बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा की प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ किया कि यह भाजपा नेता अश्विनी चौबे की व्यक्तिगत मांग है।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र में भेजने या उप प्रधानमंत्री बनाए जाने का फैसला एनडीए के केंद्रीय नेतृत्व को करना है। उन्होंने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
वक्फ संशोधन पर बंगाल में जारी हिंसा की निंदा करते हुए सादा ने कहा कि पहले बड़े-बड़े लोगों ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा जमा रखा था। अब कानून के जरिए उनके साम्राज्य पर लगाम लग रही है, इसलिए विरोध हो रहा है।
तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव सात जन्म ले लेंगे, तब भी नीतीश कुमार को सत्ता से नहीं हटा पाएंगे।”
बाइट: बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा.