तेजस्वी के पास अब कोई आधार नहीं बचा, वक्फ बिल फाड़ने की औकात किसी की नहीं”-नित्यानंद राय!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार


“तेजस्वी के पास अब कोई आधार नहीं बचा, वक्फ बिल फाड़ने की औकात किसी की नहीं” — नित्यानंद राय का पलटवार
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी दोनों पर तीखा हमला बोला है। वक्फ बिल को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने साफ कहा कि यह कानून संसद से पारित हुआ है, और किसी राज्य सरकार की इतनी औकात नहीं कि इसे रोके या फाड़ दे।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के तीखे तेवरों पर अब केंद्र ने सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा- “वक्फ बिल देश की संसद द्वारा पारित कानून है। इसे कोई राज्य रोक नहीं सकता। ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव जैसे नेता सिर्फ राजनीतिक नौटंकी कर रहे हैं।”

तेजस्वी यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर बिल फाड़ने की बात कही थी, नित्यानंद राय ने कहा— “देश की जनता और राज्य की जनता ने तेजस्वी जी की राजनीति के पन्ने पहले ही फाड़कर फेंक दिए हैं। अब उनके पास न कोई मुद्दा बचा है और न आधार। उनका और उनकी पार्टी का सुपड़ा साफ़ होना तय है।”

वहीं पश्चिम बंगाल में वक्फ बिल को लेकर हो रही आगजनी पर उन्होंने कहा कि— “यह सब विपक्षी दलों के बहकावे में आकर हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह जी ने संसद में इस बिल को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि यह बिल किसके हित में है और किसका भला करेगा।”


तो वक्फ बिल पर अब सियासत और भी गरमा गई है। नित्यानंद राय के बयान ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की तुष्टिकरण राजनीति को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी जैसे नेताओं पर सीधे निशाना साधकर भाजपा ने बड़ा सियासी संदेश दे दिया है।

हम आपको इस मुद्दे पर आगे की हर अपडेट देते रहेंगे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें